मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं सुशासन सप्ताह अंतर्गत हितग्राहियों को मिल रहा पात्र योजना का लाभ

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में संपूर्ण जिलें में सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान अंतर्गत ग्रामवार एवं वार्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।अभियान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने की कार्रवाई की जा रही हैं।

30 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी-

सोमवार 30.12.2024 को जनपद पंचायत घंसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत सुचानमेटा, अगरियाकला, सरोरा, बरोदामाल, रमपुरी, गोल्हिया, मेहता। जनपद पंचायत कुरई अंतर्गत ग्राम पंचायत जटामा, पिपरवानी, धोबीटोलामाल, कुडवा, पाटन। जनपद पंचायत छपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बबैइया, बिलकटा, मुंडरई, पहाडी, केवलारी। जनपद पंचायत बरघाट अंतर्गत ग्राम पंचायत गोकलपुर, टिकारी, बरघाट, नयेगांव, पौनारकला, पखारा, मउ। जनपद पंचायत लखनादौन अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांवकला, मोहगांवनागन, आमई, आदेगांव, मकरझिर, नवलगांव, कटोरी, बाम्‍हनवाडा, थांवरी, करनपुर। जनपद पंचायत केवलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत सरेखा, पांजरा, झितर्रा, खापाबाजार, जैवनारा, खैरी, खापा, टाली। जनपद पंचायत धनौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरपानी, थांवरी, सुकवाह, रावठान, सुनवारा, टूआघोघरा, सलेमा, सकरी। जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कान्‍हीवाडा, कोहका, मेहलोन, नरेला, कंडीपार, मारबोडी, पलारी, नंदौरा में शिविर आयोजित होंगे।

शिविर के दौरान इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किसान सम्मान निधि, किसान कल्याण योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांग छात्रवृति व पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, बहुविकलांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, संबल योजना, प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में श्रमिकों के परिवारों को अनुग्रह सहायता योजना, पीएम सम्मांन निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआरा क्रेडिट कार्ड, पशुपालक क्रेडिट कार्ड, उद्यम क्रांति योजना सहित अन्‍य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.