कब होगा विचलन मार्ग का डामरीकरण

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सालोें बाद आरंभ हुए फोरलेन के निर्माण कार्य में कुरई शहर के लिये बन रही सड़क के विचलन मार्ग का डामरीकरण किये नहीं जाने के कारण अब लोगों को जानलेवा धूल से राहत नहीं मिल पा रही है।

ज्ञातव्य है कि कुरई शहर के लिये वर्तमान में इस सड़क का निर्माण करा रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के द्वारा तीन किलोमीटर लंबा विचलन मार्ग (डायवर्शन) बनाकर उस पर डामरीकरण नहीं किये जाने से लोग, यहाँ उठने वाली धूल से खासे परेशान हो रहे हैं। एनएचएआई के अधिकारियों की कथित अनदेखी के कारण लोग धूल से बीमार भी हो रहे हैं।

नियमानुसार मिट्टी की इस सड़क पर ठेकेदार के द्वारा समय – समय पर दिन में कई बार पानी का छिड़काव किया जाना चाहिये था ताकि धूल के गुबार उठने से रोका जा सके। एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही ही कही जायेगी कि ठेकेदार के द्वारा सुबह पाँच बजे ही मात्र एक बार यहाँ पानी का छिड़काव किया जाता है। लगभग पंद्रह दिनों तक धूल फांकने के बाद अब कुरई के निवासियों को अब भी धूल से निजात नहीं मिल पायी है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.