ईनामी दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांव पेंच

 

30 सेकेण्ड में अवधेश पहलवान ने शिव प्रसाद को किया चित

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। खुर्सीपार में ईनामी दंगल आयोजित किया जाता है। क्षेत्र और दूरदराज के पहलवान भी इस दंगल में पहुँचकर अपने दांव पेंच का जौहर दिखाते हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह ने बताया कि दंगल की पुरानी विधाओं को कायम रखने के लिये खुर्सीपार दंगल समिति के द्वारा इस आयोजन को हर साल कराया जाता है ताकि क्षेत्र के युवा पीढ़ी दंगल को याद रखे और पहलवानी के क्षेत्र में क्षेत्र, जिले और गाँव का नाम रौशन कर सकें।

इस ईनामी दंगल में क्षेत्र के छोटे पहलवानों से लेकर बड़े पहलवानों ने अपना कुश्ती के हुनर को दिखाया, जिसमें शाम ढलते – ढलते बड़े पहलवानों की कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिये लोग टकटकी लगाये बैठे रहे। शाम ढलने के उपरांत, बिजली बंद होने के बाद भी दर्शकों ने अपने मोबाईल की रौशनी से दंगल का लुत्फ उठाया।

आखिरी कुश्ती अंधेरे में हुई जिसमें अवधेश पहलवान (भिलाई) का मुकाबला शिव प्रसाद (भोरगढ़) के साथ हुआ। इसमें अपने दांव पेंच का जौहर दिखाते हुए 30 सेकेण्ड में अवधेश ने शिव प्रसाद को चित कर दिया और प्रथम विजेता बनकर 7001 रूपये का पुरूस्कार हासिल किया।

वहीं दूसरे स्थान पर शिव प्रसाद (भोरगढ़) और अनिल के मध्य हुई जिसमें अनिल को पटखनी देकर दूसरा पुरूस्कार शिव प्रसाद ने हासिल किया। वहीं तृतीय स्थान के लिये अजय लकवा रामकृष्ण रामगढ़ के मध्य कुश्ती हुई जिसमें अजय ने तृतीय पुरूस्कार हासिल किया।

दंगल के आयोजन में पहुँचे विधायक राकेश पाल सिंह ने खुर्सीपार ग्राम के सिविल जज बने रवि भलावी शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।