‘ये टाइगर के साथ मेरी पहली मूवी होगी’ : सोनाक्षी

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई)। सोनाक्षी सिन्हा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियांकी स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियांइस साल की बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म बताई जा रही है और ऐसे में इस फिल्म का हिस्सा बनकर सोनाक्षी बेहद खुश हैं।

बता दें कि सोनाक्षी के पास इस साल 2023 में कई फिल्में हैं जिनमें एसएलबी की हीरामंडी‘, ‘एक्सेल एंटरटेनमेंटऔर टाइगर बेबी फिल्म्सके साथ दहाड़के अलावा कुछ और दमदार भूमिकाओं में नज़र आएंगी। दहाड़ डिजिटल डेब्यू माना जा रहा है।

इस साल दो दमदार परफॉरमेंस वाले प्रॉजेक्ट्स के बाद सोनाक्षी ने कमर्शियल फिल्म की ओर रुख किया है, आपको बता दें कि अली अब्बास ज़फर की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर फिल्म बड़े मियां छोटे मियांमें सोनाक्षी की बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ नज़र आएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, टीम ने मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और दूसरा शेड्यूल मार्च के अंत तक स्कॉटलैंड और अबू धाबी में होने की उम्मीद है।

सोनाक्षी सिन्हा ने इस खबर पर मुहर भी लगा दी है। सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, ‘मैं बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं। अक्षय के साथ काम करना हमेशा अच्छा अनुभव रहता है। यह टाइगर के साथ मेरी पहली मूवी होगी। अली अब्बास जफर कमाल के डायरेक्टर हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि बड़े मियां छोटे मियां ब्लॉकबस्टर रहेगी। मैं चाहती हूं कि दर्शक इस मूवी को थिएटर में देखें और जमकर इंजॉय करें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.