(ब्यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। ‘दंगल‘ से डेब्यू करने वाली कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने रविवार को बॉलीवुड (Bollywood) छोड़ने का ऐलान किया था। इसके अगले दिन उन्होंने सोमवार को अब एक ट्वीट (Tweet) किया है। इस ट्वीट में जायरा वसीम ने लिखा है कि मेरा कोई सोशल मीडिया (Social Media Account) अकाउंट हैक नहीं हुआ है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मैं यह साफ कर रही हूं कि मेरा कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक नहीं हुआ है और सभी अकाउंट मैं खुद ही चलाती हूं। उन्होंने आगे लिखा कि कृपया किसी भी दावे पर विश्वास करने और साझा करने से बचें।
मालूम हो कि जायरा वसीम ने फिल्मी करियर को अलविदा कहने का फैसला किया था। उनका कहना था कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं।
उन्होंने लिखा था कि पांच साल पहले, मैंने एक फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी। मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिया। जायरा ने लिखा था कि जनता का ध्यान उनकी ओर खिंचने लगा और वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में पहचानी जाने लगीं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.