‘छपाक’ में एसिड अटैक करने वाले विलेन का नाम राजेश नहीं . . .

(ब्‍यूरो कार्यालय)
मुंबई (साई)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) जाकर ट्रेल्स के निशाने पर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाकको सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है। उनके जेएनयू जाने के अगले दिन सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि लक्ष्मी अग्रवाल, जिनके जीवन पर आधारित यह फिल्म है, उनके ऊपर एसिड अटैक नदीम खान ने किया था जबकि फिल्म में इस कैरेक्टर का नाम बदलकर राजेश कर दिया गया है।

इसके बाद ट्विटर पर नदीम खान और राजेश ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में आ गया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शाम छह बजे तक नदीम खान पर 78 हजार और राजेश पर 73 हजार ट्वीट हो चुके थे।

वर्ष 2005 में लक्ष्मी अग्रवाल पर दिल्ली के खान मार्केट में नदीम खान और तीन अन्य ने एसिड अटैक किया था। छपाकइसी घटना पर आधारित है। फिल्म में लक्ष्मी वाला कैरेक्टर दीपिका पादुकोण खुद कर ही है और उनके कैरेक्टर का नाम मालती है। लक्ष्मी पर एसिड अटैक करने वाले का नाम फिल्म में बाबू उर्फ बशीर खान है। छपाकमें राजेश शर्मा, मालती यानी लक्ष्मी के बॉयफ्रेड का नाम है।

ऐसा नहीं है कि दीपिका पादुकोण का सिर्फ विरोध ही हो रहा है, फिल्म बिरादरी समेत अन्य लोगों से काफी प्रशंसा भी मिल रही है। सीएए के विरोध में मुखर आवाज उठाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी दीपिका का सपोर्ट करते हुए लोगों से उनकी फिल्म का पहला शो देखने की अपील की। कश्यप ने कहा, ‘यह न भूलें कि दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। इसलिए काफी कुछ दांव पर है।डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने दीपिका को वास्तविक हीरोकरार दिया। जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने फेसबुक पर दीपिका से मुलाकात की तस्वीर लगाते हुए कहा, ‘हर अन्याय के लिए आवाज उठाएं! दीपिका, आप पर गर्व है, ध्यान रखें। जेएनयू वीसी इस्तीफा दें।

इससे पहले दीपिका को पद्मावतफिल्म के चलते जान से मारने की धमकियों का सामना करना पड़ा था। शबाना आजमी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘जब पद्मावत को लेकर उन पर हमला हुआ तो बहुत कम लोग ही उनके समर्थन में आए। वह जानती हैं कि निशाना बनना कैसा लगता है। उन्होंने जेएनयू के विद्यार्थियों का समर्थन करके मिसाल कायम की है। दीपिका पादुकोण को और शक्ति मिले।जेएनयू में हिंसा को लेकर सबसे पहले आवाज उठाने वाले कलाकारों में शामिल स्वरा भास्कर ने कहा, ‘बॉलीवुड जेएनयू के रंग में रंग गया।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.