उचित उपचार से भी दूर हो सकता है बहरापन :- ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. योगेश अग्रवाल

‘’विश्‍व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्‍सालय में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न’’

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्‍य शासन के निर्देशानुसार दिनांक 2 मार्च को विश्‍व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्‍सालय परिसर के कक्ष क्रमांक 37 में एकदिवसीय शिविर का अयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन सह मुख्‍य अस्‍पताल अधीक्षक जिला चिकित्‍सालय सिवनी डॉ. व्‍ही. के.नावकर एवं आरएमओ डॉ. पी.सूर्या के द्वारा किया गया। शिविर में श्रवण संबंधी जानकारी, बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जानकारी प्रदाय की जाकर जांच एवं नि:शुल्‍क दवाईयों के साथ स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति महत्‍वपूर्ण योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी दी गई।  

इस दौरान नोडल अधिकारी तथा नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में कुल 69 श्रवण संबंधी समस्‍या से ग्रषित व्‍यक्तियों की जांच की गई एवं जांच उपरांत नि:शुल्‍क दवाईयां भी प्रदान की गई। शिविर में श्रवण संबंधी बचाव रोकथाम के संबंध में आई.पी.डी; व्‍यक्तियों एवं परिजनों को जानकारी प्रदाय करने के साथ-साथ चिन्हित किये गए व्‍यक्तियों को आवश्‍यक होने पर चिकित्‍सकीय एवं सर्जिकल उपचार प्रदान किया गया।

इस अभियान का उद्देश्‍य समुदाय एवं संस्‍था स्‍तर पर श्रवण संबंधी जानकारी एवं देखरेख हेतु जागरूकता लायी जाना, श्रवण संबंधी समस्‍या से ग्रषित व्‍यक्तियों (विशेषकर बच्‍चे) का चिन्‍हांकन किया जाकर उपचार (चिकित्‍सकीय/इंटरवेंशन/हियरिंग एड/सर्जिकल) प्रदाय किया जाना था।

उक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में शल्‍य क्रिया विशेषज्ञ डॉ. राजेश श्रीवास्‍तव, चिकित्‍सा विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्निहोत्री, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश चौहान, आर्थोपेडिक्‍स सर्जन डॉ. सत्‍यम कुमरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शैलेष डहेरिया, डीईआईएम अनुराग दुबे, ऑडियोलॉजिस्‍ट सोना प्रजापति, सोशल वर्कर अनीता कौशल तथा विभाग के अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।