हर गेंद पर लग रहे थे दांव

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। आईपीएल क्रिकेट मैच की हर गेंद पर सटोरिये दांव लगा रहे थे। दीनदयाल चौक स्थित 7 स्टार इमेंट नाम से संचालित दुकान में सट्टा खिलाने की सूचना पर विजयनगर पुलिस ने मंगलवार रात दबिश दी और एक सटोरिये को दबोच लिया। पुलिस फरार बुकी की तलाश कर रही है।

विजयनगर पुलिस के मुताबिक नुनहाई सराफा निवासी हरीश रजक (25) दुकान में सट्टा खिलवा रहा था। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई तो टेलीविजन पर क्रिकेट मैच देखते हुए वह सट्टे की ऑनलाइन बुकिंग कर रहा था।

पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से 3 हजार 980 रुपए नकद, 3 मोबाइल, 6 आईफोन, टेलीविजन जब्त किया गया। आरोपित ने बताया कि वह क्रिकेट सट्टे में लगाए गए रुपए मालपानी स्कूल के आगे वाली गली में रहने वाले अभिषेक तिवारी को देता था। प्रकरण दर्ज कर पुलिस अभिषेक की तलाश कर रही है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.