कांग्रेस के मंत्री ने गढी नई परिभाषा
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोलते हुए उसे राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन बताया है। भोपाल संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी की ओर से लगातार हमले बोले जा रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार कह फिर प्रचारित करना शुरू कर दिया है।
अब कांग्रेस की ओर से सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने सीधे तौर पर संघ पर हमला बोला है। गोविंद ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, ‘बीजेपी केंद्र में जिन वादों को लेकर सत्ता में आई थी उसे पूरा नहीं कर पाई, कालाधन आया नहीं, दो करोड़ लोगों को हर साल रोजगार मिला नहीं, नोटबंदी असफल रही, लिहाजा अब वह राममंदिर, सर्जिकल स्टाइक आदि के सहारे चुनाव मैदान में जाना चाहती है।’
डॉ. सिंह ने कहा, ‘बीजेपी का पितृ संगठन तो आरएसएस है। आरएसएस समाज में अफवाह फैलाने वाला संगठन है, इसका फुल फॉर्म वास्तव में राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संगठन है। जहां तक कांग्रेस की बात है तो वह सांप्रदायिक सदभाव और धर्मों को सम्मान देना सिखाती है।’

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.