पालिका की नाक कटा रही मॉडल रोड

 

 

अधिकारियों की प्राथमिकता से गायब हुई मॉडल रोड!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर पालिका की पिछली परिषद की महत्वाकांक्षी मॉडल रोड अब शायद पालिका के अधिकारियों की प्राथमिकता की सूची से हट चुकी है। पिछले साल तत्कालीन जिला कलेक्टर भरत यादव के द्वारा इसके निर्माण की डेड लाईन तय की गयी थी, किन्तु उनके बाद दो कलेक्टर बदल गये पर नहीं पूरी हो सकी तो यह मॉडल रोड!

शहर की 4.5 किलोमीटर लंबी मॉडल रोड का कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और इस कार्य की हकीकत सामने आने लगी है। बनायी जा चुकी सड़क के स्थान – स्थान पर गड्ढे नजर आ रहे हैं जो दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। यही नहीं बल्कि डिवाईडर निर्माण, रंगरोगन, पौधरोपण का काम अधूरा पड़ा हुआ है। और तो और जहाँ पौधे, घास लगायी जा चुकी है, वहाँ सिंचाई न होने के कारण पौधे पूरी तरह सूखने की कगार पर पहुँचते दिख रहे हैं। इस तरह यह कहा जा सकता है कि मॉडल रोड की जो तस्वीर नागरिकों को दिखायी गयी थी, वो धुंधलाती नजर आ रही है।

नगर पालिका सिवनी द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास अंतर्गत नगर पालिका सीमा में मॉडल रोड का निर्माण कार्य ईश्वर नगर से एमएचकेएस पेट्रोल पंप के आगे तक 11.70 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसमें रोड वाईंडिंग, डिवाईडर आरसीसी, नाली, फुटपाथ रोड साईड गार्डन, पोल शिफ्टिंग आदि का कार्य शामिल हैं, इनमें से ज्यादातर कार्य अधूरे ही पड़े हुए हैं।

मॉडल रोड के निर्माण के दौरान ही जागरुक नागरिकों ने, किये जा रहे कार्य को लेकर आपत्ति उठायी थी। उनकी शिकायत पर तत्कालीन निर्दलीय (वर्तमान भाजपा के) विधायक दिनेश राय, तत्कालीन कलेक्टर भरत यादव ने कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य करने की हिदायत दी थी, लेकिन फिर भी किये जा रहे कार्य में सुधार नहीं लाया गया।

शहर के विकास को बयां करने वाली मॉडल रोड का कार्य लगातार लटकता जा रहा है। इसके बावजूद भी न अध्यक्ष और न ही सीएमओ के साथ ही साथ पार्षदों ने भी अपनी जिम्मेदारियां समझीं। मॉडल रोड को लेकर जब भी किसी ने कुछ पूछा, सबने एक ही जवाब दिया.. जो कुछ पूछना है सीएमओ से पूछो।

नगर पालिका के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दरअसल, इस सड़क के लिये ठेकेदार को पूरा भुगतान किया जा चुका है जिसके चलते अब पालिका के अधिकारियों की प्राथमिकता से यह सड़क हट चुकी है। सूत्रों की मानें तो पालिका के अधिकारियों की गलती के कारण हुए नुकसान पर ठेकेदार द्वारा लगातार ही पत्राचार कर अपना पक्ष पूरी तरह पुख्ता किया जा चुका है।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले की अगर बारीकी से जाँच करवा ली जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ सकता है। सूत्रों ने कहा कि पालिका की इस सड़क की अगर जाँच की गयी तो सारा का सारा दोष पालिका के अधिकारियों के सिर पर ही आने वाला है। उधर ठेकेदार, कार्य में होने वाली देरी पर उसे होने वाले नुकसान पर आर्बीट्रेशन में जाने की तैयारी भी करते दिख रहे हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.