किसानों की फसल चौपट कर रहे सूअर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखनादौन तहसील के अंतर्गत खमरिया गोसाई के पहाड़गढ़ गाँव के किसानों में चिंता व्याप्त है।

किसानों ने बताया कि जंगल के पास होने के कारणे जंगली जानवर जैसे सूअरों के आतंक से उनकी फसल विगत दिनों से चौपट होती आ रही है। रोजाना रात को ये जानवर आते ही सारी फसल को चौपट कर जाते हैं। इसकी शिकायत संबंधित प्रशानिक अधिकारियों को किये जाने के बावजूद किसी भी तरह का कोई निराकरण, उनकी समस्या का नहीं किया गया।

बची फसल भी प्राकृतिक आपदाओं आंधी तूफान के चलते चौपट हो गयी। किसानों का कहना है कि इस समस्या की सुनवायी आज तक नहीं की गयी है। सिर्फ आश्वासन के उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा है। बहरहाल किसानों ने लखनादौन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में किसानों ने फसल नुकसानी के संबंध में उचित निराकरण करने की बात कही है।