केसरिया नजर आने लगीं शहर की सड़कें

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को सृष्टि के निर्माण का दिवस भी माना जाता है। इसी दिन से भारतीय नववर्ष का शुभारंभ भी होता है। सृष्टि निर्माण के इस प्रथम दिवस से सनातन धर्मावलंबी आदिशक्ति माँ जगदंबा के 09 दिवसीय नवरात्र पर्व पर उनकी विशेष पूजा साधना व आराधना भी प्रारंभ करते हैं।

पर्व के नौवें दिन मयार्दा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव भी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। नगर व जिले में नववर्ष के प्रथम दिवस और इसी दिन से प्रारंभ होने वाले नवरात्र पर्व तथा राम जन्मोत्सव की व्यापक तैयारियां निरन्तर जारी हैं।

समूचे शहर को भगवाध्वज एवं तोरणों से सजाया जा रहा है। स्थान – स्थान पर स्वागत द्वार बन रहे हैं। इस अवसर पर निकलने वाली वाहन रैली तथा रामजी की भव्य शोभायात्रा को अविस्मरणीय बनाये जाने हेतु तरह – तरह की योजनाएं निर्धारित की जा रहीं हैं।

उल्लेखनीय होगा कि वासंतेय नवरात्र पर्व विशेषकर उत्तर और मध्य भारत में प्रमुखता के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर देवी मंदिरों और श्रद्धालुओं के घरों में शक्ति स्वरूपा जगत जननी की साधना और आराधना करने हेतु अखण्ड ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये जाकर स्थापित किये जाते हैं। इसके साथ ही जवारों का रोपण भी किया जाता है।

नवरात्र पर्व के प्रथम दिवस जो सृष्टि निर्माण का दिवस भी है और इसी दिन से भारतीय नववर्ष का शुभारंभ होता है, हिन्दु युवा उत्सव समिति द्वारा वाहन रैली निकाली जाती है। देवी मंदिरों को और श्रद्धालुओं के घरों में जहाँ नवरात्र पर्व की व्यापक तैयारियां अंतिम चरण में हैं, वहीं नव वर्ष के दिन परंपरागत तरीके से निकाली जाने वाली वाहन रैली की तैयारियां भी व्यापक रूप से की जा रहीं हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.