अमित शाह समेत कई मंत्रियों ने भी ट्विटर पर बदला नाम
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। वर्ष 2014 में ‘चायवाला‘ के बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चौकीदार शब्द को भुनाने में जुट गई है। रैलियों में खुद को देश का चौकीदार कहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार‘ विडियो जारी किया था। अब पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के पहले चौकीदार जोड़ लिया है। ट्विटर पर अब उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी‘ हो गया है।
अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने जोड़ा चौकीदार
पीएम मोदी का यह बदला नाम शनिवार को ‘मैं भी चौकीदार‘ विडियो आने के बाद से दिख रहा है। हालांकि, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अभी नरेंद्र मोदी ही शो हो रहा है। पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार‘ लगा लिया है।
इसके अलावा जेपी नड्डा, रमन सिंह, पूनम महाजन समेत कई बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है।
3 thoughts on “प्रधानमंत्री अब ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’”