(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सर्पदंश से पीड़ित एक महिला को जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालगंज निवासी विजया बाई (36) पति दादूराम को एक सर्प ने डंस दिया। सर्पदंश से पीड़ित श्रीमति विजया बाई को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
One thought on “सर्प ने महिला को डंसा”